इंटरनेट डेस्क। हमारी सेहत के लिए खीरा बेहद गुणकारी होता हैं, इसके यूज से सेहत के साथ स्किन भी फायदेमंद रहती हैं। कब्ज में भी खीरा को औषधि के रूप में यूज किया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाई जाती है। खीरे का पैक लगाने से पैरों क्लीन और खूबसूरत बनते हैं। चलिए जानते हैं खीरे के स्किन लाभ के बारे में.
ये है आवश्यक सामग्री: 2 खीरा, 2 टेबलस्पून ओलिव ऑयल,2 टेबलस्पून नींबू का रस
ये हैं पैक बनाने की विधि: सबसे पहले आप ब्लेंडर में खीरा, नींबू का रस और ओलिव ऑयल डालकर ब्लेंड कर लीजिए। अब इस तैयार मिश्रण को कटोरे में पलट लीजिए और इसे हल्का गर्म कीजिए।
मिश्रण के आधे-आधे मिश्रण को 2 अलग बाल्टियों में पलट लीजिए। इसके बाद अपने पैरों को दोनों बाल्टियों में अलग-अलग 5-10 मिनट तक डालकर रखना चाहिए।
जिससे आपकी एड़ियां मिश्रण को अच्छे से सोख लीजिए। इसके बाद अपने पैरों पर हल्के हाथ से स्क्रब कर लीजिए और विटामिन-ई रिच कोल्ड क्रीम लगा लीजिए।