गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

28 Jan, 2024 11:25 AM | Saroj Kumar 586

बिहार में राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं, जिससे महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी। कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। फिर कहीं धोखा न हो जाए, इसलिए भाजपा भी कोई कदम सोच-समझकर उठाएगी। 


नीतीश कुमार राज्यपाल से मिले


बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा और कहा- हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है।


 


 

अन्य समाचार