Facebook और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, बंद हुईं मेटा की कई सारी सर्विसेज, नहीं काम कर रहा Facebook

05 Mar, 2024 09:47 PM | Saroj Kumar 607

 Meta की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं. जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. 



Facebook और Instagram दोनों ही डाउन हैं. कंपनी ने कहा है कि इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन एक घंटे होने वाले हैं अब तक फेसबुक काम नहीं कर रहे हैं 
आधे घंटे से ज्यादा हो चुके हैं अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में बंद हैं. लोग X पर लगातार शिकायत कर रहे हैं. 



Facebook की पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से स्टेटमेंट आ गया है. कंपनी ने कहा है, 'हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को फेसबुक सर्विसेज ऐक्सेस करने में मुश्किल हो रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं' 
Facebook और Instagram की सर्विसेज ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में डाउन हैं. 

अन्य समाचार