नई दिल्ली.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है, इसमें 29,453 सक्रिय मामले, 11,707 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट हो चुके हैं और 1373 मौतें शामिल हैं. यह आज सोमवार सुबह के डाटा है. गौर तलब है की आज से लॉक डाउन २ हफ्ते के लिए चालू हो गया है. यह 17 मई तक चलेगा. लॉक डाउन में तीन जोन बनाये गए हैं रेड ,ऑरेंज और ग्रीन.