जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है . ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरू की जा रही है.
सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने के लिए आईसीएमआर को पत्र लिखा था. पत्र में यह भी लिखा था कि अस्पताल के पास डोनर मौजूद हैं इसलिए कोरोना मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी जल्द ही शुरू की जाए.
सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करने के लिए आईसीएमआर से मंजूरी मिल चुकी है और सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार से इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्लाजमा थैरेपी गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों पर शुरू की जाएगी.