इस रियल लाइफ दुल्हन को भा गया आलिया भट्ट का ये लुक, कर लिया हूबहू कॉपी

अपनी शादी के हर फंक्शन में खूब सजधज कर तैयार होना हर लड़की का सपना होता है। इसके लिए वो कोई कसर नहीं बाकी रखना चाहती। परफेक्ट ब्राइड बनने के लिए लड़कियां बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक को कॉपी करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। सब्यसाची के खूबसूरत लुक में तैयार आलिया भट्ट को देख इस लड़की ने अपनी सगाई के पहले पार्टी में लुक ट्राई किया और गजब की खूबसूरत दिखी। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।

कनाडा के वैंकुवर में अपनी सगाई के पहले पार्टी के फंक्शन में ब्राइड सोनिया ने इस मल्टी कलर साड़ी को पहना था। जिसके साथ सोनिया ने सेंटर पार्टेड ओपन हेयर और सिल्वर झुमके कैरी किए थे। वहीं सोनिया ने इस साड़ी के साथ हूबहू स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।
Sonia Wahlla @ws08_ in Sabyasachi for her pre-engagement celebration in Vancouver, Canada @vancouver @canada Photo Courtesy: @hongphotography , @varsolavisuals Hair and makeup by @aquarius_art81 Venue @fairmontvan Decor: @luxaffairs #Sabyasachi #BridesOfSabyasachi #SabyasachiBride #Vancouver #Canada #TheWorldOfSabyasachi @sabyasachiofficial
A post shared by BRIDESOFSABYASACHI (@bridesofsabyasachi) on May 2, 2020 at 8:34pm PDT

दरअसल, आलिया भट्ट ने डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई इस मल्टीकलर साड़ी को सबसे पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया था। जिसके साथ आलिया ने सब्यसाची की खूबसूरत चांदबाली कैरी की थी। आलिया इस साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। वहीं बात करें मेकअप की तो लाइट मेकअप और छोटी सी बिंदी के साथ आलिया ने फ्रंट साइट नीट लो बन बनाया था।
Alia Bhatt @aliaabhatt in a Sabyasachi sari and earrings by Sabyasachi Jewelry @sabyasachijewelry Styled by @stylebyami and @shnoy09 Assisted by @anoooooshka Hair by @francovallelonga Makeup by @puneetbsaini Photo Courtesy: @shnoy09 #Sabyasachi #SabyasachiJewelry #AliaBhatt #TheWorldOfSabyasachi
A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on Dec 8, 2019 at 7:33pm PST

वहीं बता दें कि सब्यसाची ने इस साड़ी को अपने डिजाइनर कलेक्शन चारबाग चौक में बनाई थी। मल्टी कलर के स्ट्राइप वाली ये साड़ी में सिकुइन के पतले बॉर्डर बने हैं जो इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
वहीं बता दें कि सोनिया ने अपनी सगाई में डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए लहंगे को पहना था। मस्टर्ड और गोल्डन रंग के लहंगे में मल्टीकलर वर्क किया गया था। जिसमें सोनिया काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं।

अन्य समाचार