फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के दोस्त मोईन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विजय वर्मा अपने अभिनय से लगातार शोहरत बटोर रहे हैं। गंभीर किरदारों से पहचान बना चुके विजय अब एक साइंस फिक्शन सीरीज में नजर आएंगे। इसका निर्देशन 'तुंबाड' के लेखक, निर्माता और 'शिप ऑफ थीसियस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाले आनंद गांधी करेंगे।
वहीं इस फिल्म में विजय के साथ राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। कॉमेडी से भरपूर अपने इस किरदार को लेकर विजय भी काफी उत्साहित हैं और इसे एक शानदार स्क्रिप्ट करार दे रहे हैं। अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए विजय कहते हैं, 'कॉमेडी जॉनर को आजमाना कमाल का अनुभव है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो हमारे भविष्य को लेकर बात करती है।
आगे विजय कहते हैं, 'काफी समय से मैंने इतनी कमाल की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है। वहीं मैं लंबे वक्त से राधिका आप्टे के साथ काम करना चाहता था। इस तरह के कमाल के कलाकार के साथ काम करना काफी सुखद अनुभव है।' उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही टीम ने फरवरी में छह भागों की सीरीज का बड़ा हिस्सा शूट कर लिया था।
यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है, जिसमें विजय एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार इसकी स्क्रिप्ट पर आनंद पिछले तीन साल से काम कर रहे थे। पहले यह एक अंग्रेजी फिल्म के तौर पर सामने आने वाली थी लेकिन पिछले साल हॉटस्टार की हामी भरने के बाद इस प्रोजेक्ट ने हिंदी वेब सीरीज की सूरत अख्तियार कर ली।
विजय वर्मा के करियर की बात करें तो वैसे तो विजय ने साल 2012 में फिल्म 'चित्तगोंग' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह 'रंगरेज', 'पिंक', 'मॉनसून शूटआउट' सरीखी फिल्मों में भी नजर आए लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2019 में जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' से मिली। इसके बाद वह 'सुपर 30' से लेकर 'घोस्ट स्टोरीज', 'बागी 3', 'शी' और 'बमफाड' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं।