सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप से भिड़े अशोक पंडित, कहा- थोड़ी मेहनत कर लो

लगातार होने वाली ट्रोलिंग और विरोध से परेशान होकर ट्विटर छोड़ने वाले दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने जब ट्विटर पर वापसी की तो हालात कुछ और थे. वह NRC और CAA के विरोध में आवाज बुलंद करने के लिए लौटे थे लेकिन आज हालात बिलकुल अलग हैं. पूरी दुनिया एक ऐसी समस्या से जूझ रही है जिसका हल अब तक किसी के पास नहीं है. वहींं अनुराग कश्यप ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं और इसके लिए उन्हें अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है.

अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के खिलाफ बोलने वाले अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक ट्वीट में लॉकडाउन के चलते होने वाली दिक्कतों के बारे में लिखा. अनुराग ने लिखा, “लॉकडाउन चलता रहेगा. वो अभी रुकने वाले नहीं हैं. सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. कोई रणनीति नहीं है. और पैसा भी नहीं है. अब वक्त है जब सभी पार्टियों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों और कॉर्पोरेट्स को एक साथ आने की जरूरत है.”
लो कर लो बात ! अपना ज्ञान कभी कबार मोदी जी के अलावा गलती से उनको भी बाटों जो police, doctors और nurses पर थूँकते हैं और पथर मारते हैं ! क़ानून की धज्जियाँ उड़ाने से हमारी और उनकी भी जान को ख़तरा है !
अनुराग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “…सभी को साथ आकर काम करने लायक एक समाधान खोजने की जरूरत है. इसकी शुरुआत खुद पीएम की तरफ से होनी चाहिए.” अनुराग के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा. एक यूजर ने पूछा कि तुमने इस परेशानी के वक्त में कितना डोनेशन दिया? वहीं दूसरे ने लिखा- क्या आपके पास कोई बेहतर प्लान है? अनुराग के इस ट्वीट पर अशोक पंडित भड़क गए और रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही.
अशोक पंडित ने कहा
अशोक पंडित ने लिखा, “लो कर लो बात ! अपना ज्ञान कभी कबार मोदी जी के अलावा गलती से उनको भी बाटों जो पुलिस, डॉक्टर्स और नर्सों पर थूंकते हैं और पत्थर मारते हैं! थोड़ी मेहनत कर लो. कानून की धज्जियां उड़ाने से हमारी और उनकी भी जान को ख़तरा है. बाकी मोदी जी सम्भाल लेंगे. वैसे आज तो बहुत खुश होगे तुम

अन्य समाचार