ऋषि कपूर और इरफ़ान खान को याद कर इमोशनल हुईं बॉलीवुड की 'दामिनी' मीनाक्षी शेषाद्रि

बीते हफ़्ते बॉलीवुड ने एक के बाद एक अपने दो बेहतरीन अभिनेताओं इरफ़ान खान और ॠषि कपूर को खो दिया । 29 अप्रैल को इरफान खान का और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया । दोनों बेहतरीन अभिनेताओं के निधन ने फैंस और बॉलीवुड सितारों को एक सदमा दे दिया । लेकिन भले ही इरफ़ान खान और ॠषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनके निभाए हर किरदार फ़ैंस के जहन में ताउम्र जिंदा रहेंगे ।

इरफ़ान खान और ॠषि कपूर के निधन पर दुखी हुई मीनाक्षी शेषाद्रि
यूं तो ॠषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं लेकिन 27 साल पहले 30 अप्रैल को रिलीज हुई दामिनी फ़िल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए । मीनाक्षी शेषाद्रि ॠषि कपूर, सनी देओल और अमरीश पुरी अभिनीत फिल्म दामिनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही । इस फ़िल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनेता ॠषि के अपोजिट नजर आईं थी । ॠषि और इरफ़ान के निधन पर बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री मीनाक्षी ने ट्विटर के माध्यम से शोक जताया है ।
हमने पिछले दिनों इन दोनों शानदार कलाकारों को खो दिया
29 अप्रैल को इरफ़ान खान और फ़िर 30 अप्रैल को ॠषि के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया । दोनों अभिनेताओं के निधन से फ़ैंस सहित पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई । और अब मीनाक्षी ने अपना दुख जताते हुए ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें उन्होंने कहा कि, ''मैं बहुत भारी मन के साथ आज बॉलीवुड के दो शानदार कलाकारों ऋषि और इरफान खान को याद कर आपसे बात कर रही हूं । हमने पिछले दिनों इन दोनों शानदार कलाकारों को खो दिया है ।
यह ना केवल दर्शकों और प्रशंसकों के लिए बल्कि फिल्म उद्योग के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है। हमने प्रतिभाशाली कलाकारों को खो दिया है । मुझे ऋषि कपूर के साथ पांच फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला । इनमें सबसे फेमस फिल्म दामिनी रही हैं । उनके साथ काम करने का अनुभव अद्भुत था । वह एक बहुत ही अच्छे सह-कलाकार थे । मैं ऋषि जी को हमेशा याद रखूंगी ।
pic.twitter.com/gcFOyByhyc - Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) April 30, 2020

pic.twitter.com/gcFOyByhyc
- Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) April 30, 2020
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी दामिनी से सनी देओल को नैशनल अवॉर्ड मिला था । इसके अलावा भी उस साल फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे । ये महज इत्तेफ़ाक की बात है कि जिस दिन ॠषि का निधन हुआ था उस दिन उनकी सुपरहिट फ़िल्म दामिनी ने 27 साल पूरे किए थे ।

अन्य समाचार