परफेक्ट मैन की परिभाषा जानने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खें

हर इंसान का हर काम में निपुण होना चाहिए। कुछ हुनर ऐसे होते है, जो आपको जीवन भर के लिए लीडर बनाते है। यदि आपको कैम्पिंग करना पसंद है तो आग जलाना आपको आना चाहिए। कैंप में जाना या कही बाहर घूमने जाते है तो यह रात गुजारने से लेकर खाना पकाने तक बहुत काम की चीज हो सकती है।

परफेक्ट मैन की विशेषता:
# पुरुषों को जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स होना चाहिए, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में उन्हें मूलभूत जानकारी होनी चाहिए।
# आप एक छोटा सा पेंच खोलने के लिए किसी की मदद लेते है या फिर बल्ब अथवा ट्यूब बदलना आपके बस की बात नहीं।
# स्टॉक मार्केट का खेल हर किसी को समझ नहीं आता है। किन्तु आपको फाइनेंस की मूलभूत जानकारी तो होनी ही चाहिए।
# मास्टर शेफ तो नहीं मगर कम कम से कुछ हद तक खाना बनाना भी आपको आना चाहिए। आपके पास कार है मगर आपको टायर बदलना नहीं आता तो शर्म छोड़िए और टायर बदलना सीख लीजिए।
# यदि आपको टाई बांधना नहीं आता है तो किसी दोस्त की मदद ले सकते है या इंटरनेट पर मौजूद वीडियो से सीख सकते हो। किताबे जरूर पढ़े, यह वास्तविकता से परिचित कराती है। इंसान को बाहरी ज्ञान जरुरी है।

अन्य समाचार