कोरोनावायरस से पूरी दुनिया को मानो ग्रहण लग गया है जिससे हर इंसान लगभग डर सा गया है. महामारी से बचाव के लिए कई लोग घरों में क़ैद हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस वक़्त अपने जान को जोखिम में डाल कर लगातार इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं और हमारी सेवा में जुटे हैं. ऐसे में सरकार से लेकर कई संघठन तक इन वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं. ख़ास बात ये है कि अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने भी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है.
✨❤️??????my darling Aaradhya’s Gratitude and Love ❤️✨?
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on May 3, 2020 at 11:39am PDT
ऐशवर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर शायद पहली बार कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की रचनात्मकता दिखाने की कोशिश की है. आराध्या ने कोरोना वॉरियर्स के लिए एक पेंटिंग बनाई है और उसके माध्यम से लोगों का शुक्रिया अदा किया है. आराध्या ने इस ड्राइंग में लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है और उन शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं दीं हैं.
इन तस्वीरों के नीचे, आराध्या ने अपने परिवार की तस्वीर भी बनाई है, जिसमें वह खुद ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच में दिखाई दे रही हैं. आराध्या ने अपने परिवार के चित्र के चारों ओर 'स्टे सेफ स्टे होम' लिखा है. बेबी बच्चन का ये पेंटिंग कबीले तारीफ है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
?❤️✨
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Feb 14, 2020 at 10:52am PST
ऐश्वर्या ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'मेरी प्रिय आराध्या के तरफ से सम्मान और प्यार'. ऐश्वर्या का ये पोस्ट खूब तारीफ बटोर रहा है उनके इस पोस्ट में अब तक 3 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस पेंटिंग पर नेटिज़ेंस के अलग अलग रिएक्शंस आ रहे हैं. आराध्य के द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग से एक बात तो साबित ज़रूर होता है कि वो आगे चल कर भले ही एक्टर बने या न बने लेकिन वह एक अच्छी पेंटर जरूर बनेंगी.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्य को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं वो हर इवेंट में आराध्य के साथ नज़र आती हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी की परेशानियां-खुशियां, इच्छाओं को अच्छे से समझती हैं. यही नहीं ऐश्वर्या चाहती हैं कि उनकी बेटी उनको मां की तरह नहीं बल्कि उनको अपनी सबसे अच्छी दोस्त की तरह ट्रीट करे.
वहीं बात करें बच्चन फैमिली की तो वो कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील में हिस्सा ले चुका है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी इन वॉरियर्स पर होने वाली हिंसा का विरोध किया था. यही नहीं ऐश्वर्या और अभिषेक ख़ुद इन वॉरियर्स के सम्मान के लिए ऑनलाइन कॉन्सर्ट में भी बढ़ चढ़ कर सामने आए हैं. ऐसे में जूनियर बच्चन का इन वॉरियर्स के लिए ये कदम भी काफी सरहानीय है.