एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने कास्टिंग काउच के दिनों को याद करते हुए इसपर खुलकर बात की। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब आयुष्मान कदम रख रहे थे तो डायरेक्टर ने उन्हें लीड रोल ऑफर किया था, लेकिन एक शर्त पर। हालांकि, आयुष्मान ने इस शर्त को पूरा करने के लिए सहजता से इंकार कर दिया था।
पिंकविला को इंटरव्यू देते हुए आयुष्मान खुराना कहते हैं कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मैं तुम्हें लीड रोल ऑफर कर दूंगा अगर तुम मुझे अपना टूल दिखाओ। मैंने उनको कहा कि मैं स्ट्रेट हूं और आपके इस ऑफर को ठुकराता हूं। आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था। उसके बाद से ही आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया और आज देखिए करियर में आसमान छूते नजर आ रहे हैं।
इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए आयुष्मान कहते हैं कि पहले-पहले ऑडिशन हुआ करते थे, जहां सोलो परफॉर्मेंस दी जाती थी। एक कमरे में एक समय में एक ही व्यक्ति। अचानक से ऑडिशन देने वालों की संख्या बढ़ी और एक कमरे में करीब 50 लोग नजर आने लगे। जब मैंने इस पर बात उठाई तो उन्होंने मुझे वहां से निकल जाने के लिए कहा। तो मैंने भी बहुत रिजेक्शन फेस किए हैं। लेकिन इस रिजेक्शन ने मुझे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाया।
I For India: आमिर और किरण राव ने गाया 'क्लासिक गीत', COVID-19 फ्रंटलाइन वकर्स को दिया सम्मान
I For India Concert के लिए बड़ी हस्तियों को एक मंच पर लाईं जोया अख्तर
आयुष्मान आगे कहते हैं कि मैं रिजेक्शन को फेस करना जानता था। शुरुआत के रिजेक्शन ने मुझे मजबूत बनाया। हां, लेकिन आज के समय में मैं शायद यह सहन नहीं कर पाता। हर शुक्रवार सब कुछ बदल जाता है। दो-तीन सालों में मेरे लिए हर शुक्रवार लकी रहा है, शायद मेरा यह नसीब है।
आपको बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक होमोसेक्शुअल का किरदार निभाया था। आज, यह फिल्म ज्यादातर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com