दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सड़क पर निकले सलमान खान, लोगों ने कहा- मास्क तो पहन लो

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरे दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। वहीं इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए देश को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है जिसकी वजह से कई लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। जी हां, लॉक डाउन (lockdown) की वजह से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर (daily wage labourers) प्रभावित हुए हैं। कई मजदूर बेघर हो गए हैं तो कई लोगों को इस समय एक वक्त का भी खाना नसीब नहीं हो रहा।

सलमान ने किया यह नेक काम ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स इन दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए आगे आए हैं। वहीं बॉलीवुड के सलमान खान (Salman Khan) लगातार इन मजदूरों की आर्थिक मदद के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की सहायता की है। वहीं हाल ही में सलमान ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (video) शेयर किया है जिसमें वह इन मजदूरों के लिए ट्रैक्टरों पर खाना रखते हुए नजर आ रहे हैं।
जैकलीन और यूलिया ने की सलमान की मदद इस वीडियो में सलमान के साथ उनकी करीबी दोस्त जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यूलिया वन्तूर (iulia vantur) ट्रैक्टरों पर खाना रखवाने में उनकी मदद कर रही हैं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने खाना रखवाने में उनकी मदद की।
@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 3, 2020 at 8:50am PDT

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है।इस नेक काम के लिए सलमान के फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों ने सलमान और उनके दोस्तों को ट्रोल करने की कोशिश भी की। जी हां, किसी एक यूजर ने लिखा कि 'आप सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए।'
लॉक डाउन में यहां समय बिता रहे सलमान आपको बता दें कि यह सारा सामान सलमान ने अपने पनवेल वाले फार्म हाउस से भिजवाया है। लॉक डाउन की वजह से सलमान इस वक्त अपने घर पर नहीं बल्कि अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में फंसे हुए हैं। कुछ दिन पहले वो यहां अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए आए थे लेकिन अचानक लॉक डाउन होने की वजह से वह फंस गएं।

अन्य समाचार