लखनऊ। इस बार सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में सलमान भाई के संग ईद नहीं मन सकेगी। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने अपने फैन्स के साथ अपनी नई फिल्म 'राधे' के साथ ईद की खुशियां मनाने की तैयारी की थी। मगर कोरोना संकट ने इन सारी ख्वाहिशों पर पानी फेर दिया।
वही केवल सलमान की 'राधे' ही नहीं बल्कि इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर सुपर स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज भी टाल दी गई है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यही नहीं वर्ल्ड कप क्रिकेट-1983 की यादें ताजा करने वाली '1983' भी अब बाद में हालात सामान्य होने पर ही प्रदर्शित हो पाएगी। इस फिल्म में रणबीर कपिल देव की भूमिका में हैं।
यूपी सरकार के खजाने को भी मनोरंजन कर (अब स्टेट जीएसटी में शामिल) से करीब 750 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। हालांकि इसमें केबल और डीटीएच कंपनियों, मनोरंजन पार्क की भी हिस्सेदारी रहती है।
इन सभी बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों के अलावा यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म 'संदीप और पिंकी फरार', 'सर', 'हाथी मेरे साथी-2' आदि फिल्मों की रिलीज भी रोक दी गई है। दिल्ली-यूपी सर्किट के प्रमुख फिल्म वितरक बृजेश टण्डन ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि कोरोना संकट की वजह से सिनेमाहाल-मल्टीप्लेक्स जब खुलेंगे तब भी तमाम तरह की बंदिशें और सावधानियां रहेंगी। दोबारा रौनक लौटने में तीन महीने तो लग ही जाएंगे।
सिनेमाहाल-मल्टीप्लेक्स परिसरों की रौनक भले तीन महीने बाद लौटे मगर इन दिनों घर-घर में मोबाइल, लैपटाप और इन्टरनेट सुविधा वाले टीवी सेटों पर यू ट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजान, होटस्टार, जी-फाईव पर फिल्मों का बाजार खूब गर्म है। चर्चा है कि इन चैनलों पर कुछ नई और छोटे बजट की फिल्में रिलीज भी की जा सकती हैं। मगर इन्हें देखने के लिए मूवी आन डिमांड की तर्ज पर आपको पहले आनलाइन भुगतान करने होंगे।
फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो में 13 सितंबर को होगा प्रीमियर, प्रियंका ने शेयर की क्यूट तस्वीरें