रविवार को फिल्म एक्टर ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई में बाणगंगा में विसर्जित किया गया. इस मौके पर ऋषि के बेटे रणबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी उपस्थित थे.
पापा की अस्थियों को रणबीर ने बाणगंगा में विसर्जित किया. आमतौर पर लोग अस्थि विर्सजन के लिए हरिद्वार जाते हैं लेकिन कपूर फैमिली ऐसा क्यों नहीं कर पाई रणधीर कपूर ने इस बारे में बताया है.
पीटीआई से बात करते हुए रणधीर ने बताया, 'हमने कल ( 2 मई को) ऋषि कपूर की प्रेयर बैठक की. इसके बाद आज (3मई को) को हमने बाणगंगा में उनका अस्थि विसर्जन किया, क्योंकि हमें अथॉरिटी ने हरिद्वार जाने की परमीशन नहीं दी'. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ऋषि कपूर की अस्थि विर्सजन में केवल 5-6 लोग की शामिल थे. ऋषि की बेटी रिद्धिमा उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं. लेकिन वो उनकी प्रेयर बैठक में शामिल हो गईं.
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की अस्थि विसर्जन के बहुत ज्यादा वीडियोज वायरल हो रहे जिनमें रणबीर पापा की अस्थियों को बाणगंगा में बहाते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद वो व उनकी बहन रिद्धिमा पंडित जी के पैर छूते हैं. इसके अतिरिक्त ऋषि की प्रेयर मीट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी जिसमें रणबीर ऑरेंज रंग की पगड़ी बांधे नज़र आ रहे थे. उनके पास ऋषि कपूर की फोटो रखी थी जिसके पास नीतू कपूर बैठी थीं.
आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार भी इसी दिन मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में परिवार व कुछ करीबी दोस्तों की उपस्थिति में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में बहन रीमा जैन, जीजा मनोज जैन, पत्नी नीतू कपूर, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, रणधीर कपूर, राजीव कपूर, विमल पारीख, रोहित धवन, जयराम, आलिया, भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ़ अली ख़ान व अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे.