सलमान खान ने इंस्टाग्राम व ट्विटर पर दो वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कोरोना वायरस के इस कठिन दौर में लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. सलमान खान पहले भी 25000 से अधिक डेली वैजेज वर्कर्स के बैंक खातों में पैसे भेजकर मदद कर चुके हैं.

अब सलमान खान ने जरुरतमंद लोगों तक राशन के किट्स पहुंचाए हैं, जिसकी अब उनके फैंस बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम व ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं व दिखाया है कि वो कैसे लोगों की मदद कर रहे हैं.
खुद ने लोड करवाए किट्स
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सलमान के फॉर्म हाउस पर एक्टर ने कई राशन किट तैयार करवाए हैं व लोगों तक भेज दिए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान, उनके फॉर्म हाउस पर रुकी हुईं जैकलीन फर्णांडीस व लूलिया वंतूर के साथ राशन किट्स को गाड़ियों में लोड करवा रहे हैं. सलमान खुद भी मेहनत कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान ने ये राशन किट्स ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व अन्य लोडिंग गाड़ियों के जरिए भेजे हैं.
ऐसे किया रवाना
वीडियो में दिख रहा है कि एक दो नहीं, बल्कि कई बैलगाड़ियां व ट्रैक्टर सामान से भरे हुए हैं व वो अब जरुरतमंद लोगों तक पहुंचने वाले हैं. वहीं, ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान व उनके साथ अन्य स्टार्स फॉर्म हाउस के बाहर खड़े हैं व सामान से भरी गाड़ियों को रवाना कर रहे हैं. वीडियो में सलमान, सामान लेने जाने वाले ड्राइवर्स का हाथ जोड़कर अभिवादन भी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने मजदूरों के लिए ट्रकों में भरकर राशन भेजा था. इसके अतिरिक्त सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जूनियर आर्टिस्ट, डेली वैजेज वर्कर्स के बैंक खातों में पैसे भेजे थे. सलमान खान ने 25 हजार से ज्यादा वर्कर्स के खातों में 3-3 हजार रुपये करके 6 हजार रुपये भेज दिए हैं.

अन्य समाचार