लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और करोड़ों की दौलत...जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक थे इरफान खान

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का 30 अप्रैल को अचानक से निधन हो गया. वह 53 साल के थे. वह कैंसर से पीड़ित थे. इरफान खान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकंदर और दो बेटे बाबिल और अयान है. इरफान खान आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. इरफान खान ने केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. इरफान खान अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं. आइए जानते हैं

इरफान खान की संपत्ति को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि वह 320 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे. इरफान एक फिल्म के लिए लगभग 15 करोड़ की फीस लेते थे. इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते थे. इरफान खान एक विज्ञापन के लिए तीन से पांच करोड़ चार्ज करते थे.
इरफान खान का मुंबई में भी एक घर है. इसके अलावा जुहू में उनका एक आलीशान फ्लैट था. इरफान फिल्मों में फीस के अलावा प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी लेते थे. इरफान को 2018 में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला जिसके बाद वह अपना इलाज करवाने लंदन चले गए.
इस वजह से वह काफी समय तक फिल्मों में नजर नहीं आए. लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी.

अन्य समाचार