देश में कोरोना वायसर के संकट में असम से एक और बड़ी खबर सामने आई है। असम सरकार ने रविवार को बताया की राज्य में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। इसमें 306 गाँवो में 2500 से ज्यादा सूअर की मौत चुकी है असम के पशुपालन और पशु मंत्री अतुल बोरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया की राज्य सरकार ने केंद्र से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद सुअरो को मरने के बजाय इस घातक संक्रमक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई उपाय निकालेगी। उन्होंने बताया की इस बीमारी का कोविड - 19 से कोई लेना देना नहीं है। राष्ट्रिय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल में इसकी पुष्टि की है की यह अफ़्रीकी स्वयं फ्लू है। पशु चिकित्सा मंत्री ने कहा की केवल उन्ही सुअरो को मारा जायेगा जो इससे संक्रमित होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी आग्रह किया है की वे अपने वहां सुअरो के आवागमन पर रोक लगाए ताकि ये संक्रमण को फेलें से रोक सकते।