बक्सर : मध्याह्न भोजन योजना में अब बच्चों को और समृद्ध खाना दिया जाएगा। सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की राशि में बढोत्तरी की है। नए परिवर्तन मूल्य के अनुसार अब वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये के हिसाब से खाना दिया जाएगा।
हालांकि, कोरोना की वैश्विक महामारी के संक्रमण को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण स्कूल अभी बंद हैं। यह बात और है कि इसके तहत जिले में अभी तक एमडीएम की राशि बच्चों के खाते में नहीं भेजी गई है। हालांकि, मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार इससे इनकार करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार एमडीएम की राशि बच्चों के खाते में भेजी जा रही है। बहरहाल, लॉक डाउन के पश्चात विद्यालयों के खुलने पर नई दर से बच्चों का खाना पहले से ज्यादा समृद्ध होगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
पटना में हुई युवक की हत्या के बाद वैश्य समाज में उबाल यह भी पढ़ें
पहले 4.48 और 6.71 रुपया प्रति बच्चा होता था भुगतान
विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार ने एमडीएम में औसतन करीब 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। बताया जाता है कि यह इसी माह से प्रभावी हो जाएगा। अभी प्रति बच्चा के हिसाब से प्राइमरी के लिए 4.48 रुपये तथा मध्य विद्यालयों के वर्ग 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 6.71 रुपये का भुगतान होता था। अब इसे बढ़ाकर वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये कर दिया गया है।
क्या है एमडीएम का मेनू
बक्सर-रोहतास सीमा का डीएम-एसपी ने लिया जायजा यह भी पढ़ें
सोमवार - चावल, मिक्स दाल और हरी सब्जी
मंगलवार - जीरा राइस और आलू सोयाबीन की सब्जी
बुधवार - हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल
गुरुवार - चावल, मिक्स दाल और हरी सब्जी
शुक्रवार - पोलाव, काबली चना या लाल चना, सलाद तथा एक अंडा या फल
शनिवार - हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल
-----------------------
मध्याह्न भोजन योजना में अब बच्चों को नए परिवर्तन मूल्य के अनुसार अब वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये के हिसाब से खाना दिया जाएगा।
प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, बक्सर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस