पार्टनर को Kiss करने से ब्लड प्रैशर और मोटापे की समस्या हो जाती है दूर

किसी भी शादीशुदा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भरोसे, विश्वास के साथ प्यार का होना भी बहुत जरूरी है। पार्टनर को अपना प्यार जताने का सबसे बेहतरीन तरीका है किस। इससे न केवल आपको दूसरे के प्रति प्यार बल्कि सुरक्षा का अहसास भी होता है।

छोटी-छोटी बातों पर प्यार जताने के लिए भी आप पार्टनर को फोरहेड या अलग तरह से किस देते है लेकिन क्या आप यह जानते है कि किस करना सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।अपने पार्टनर को किस करने से आप दोनों की ब्लड प्रैशर से लेकर मोटापे की समस्या दूर हो जाती है।
किस करने के फायदे
1. जब आप अपने पार्टनर को किस करते हैं तो आपके दिमाग में अच्छा महसूस कराने वाले केमिकल्स जैसे सेरोटोनिन, डोपामाइन और ऑक्सिटोसिन रिलीज होते हैं। यह आपके मूड को ही नहीं बल्कि रिश्ते को मजबूत करने में भी मददगार होते हैं।
2. अगर आपके पार्टनर को सिरदर्द हो रहा है तो उसे कसकर जादू की झप्पी दें और फोरहैड किस करें। इससे न सिर्फ आपका रिश्ता बहुत मजबूत होगा बल्कि इससे उनका सारा सिदर्दर दूर भाग जाएगा। किस करने से रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं, जिससे आपको दर्द से राहत मिलता है, खासकर सिरदर्द और पीरियड्स के दर्द से।
3. अगर आप अपने पार्टनर में आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें फोरहैड या हाछ पर किस करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। दरअसल, यह खुश रहने के अहसास से जुड़ा है। जब आप खुश होते हैं तो आपका आत्मविश्वास स्वयं बढ़ जाता है। इसलिए अगर आपके पार्टनर में भी कॉन्फिडेंस की कमी है तो उन्हें एक किस दें। उनका आत्मविश्वास खुद ही बढ़ जाएगा।
4. अपने पार्टनर को प्यार जाहिर करने के लिए आप उन्हें हैंड या फोरहैड किस करते हैं। इससे आपका रिश्ता तो मजबूत होता ही है इसके साथ ही इससे ब्लड प्रैशर भी नार्मल होता है। अपने पार्टनर को किस करने से ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिकाएं) फैलती हैं, जोकि ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है।

अन्य समाचार