रानी चटर्जी ने 'मस्तराम' के लिए माइनस 5 डिग्री तापमान में की शूटिंग, कहा- मैं ठंड से कांप रही थी

भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों अपनी वेब सीरीज मस्तराम को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज में वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। वेब सीरीज को रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। रानी ने बताया कि उन्होंने वेब सीरीज में अपने किरदार के लिए खूब मेहनत की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सीरीज के एक सीन के लिए माइनस डिग्री तापमान में शूट करना पड़ा था।

एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने अपने किरदार और शूटिंग को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा, हम मनाली में शूट कर रहे थे। मेरा कैरेक्टर मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया-चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, माइनस 5 डिग्री के तापमान में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था।
संजय दत्त ने लॉकडाउन को किया सपोर्ट, कहा- 'लोगों की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता है'
Me with very talented actor @theanshumanjha मस्तराम का ट्रेलर नहीं देखा है तो देख लिजिए और जरूर बताए कैसा लगा ? One day to go #mastram #webseries आ रहा है गर्मी बढ़ाने ? #mxplayer #keepblessing #bollywoodmeentry
A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on Apr 27, 2020 at 9:57pm PDT

उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान हमारे डायरेक्टर फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताने मजब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था। मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की फैन रही हूं, ऐसे में मैंने इस सीन को शिद्दत से करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज का निर्देशन अखिलेश जयसवाल ने किया है। इसमें रानी चटर्जी के अलावा अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दबाड़े, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल जैसे कलाकारों ने काम कियाा है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार