मधेपुरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व प्रवासी मजदूरों के ज्यादातर संख्या में आगमन को मद्देनजर शनिवार को उदाकिशुनगंज एसडीओ एवं डीएसपी ने बाबा विशुराउत कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ एसजेड हसन ने सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर कोरोना संदिग्ध को खाने-पीने एवं संसाधन में हो रहे कमी पूरा करें। एसडीओ ने बताया कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के जनता हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लौआलगान सहित अन्य सरकारी स्कूलों में प्रवासी के बढ़ते संख्या देख क्वारंटाइन भवन को चयन किया गया है। वहीं एसडीओ ने कहा कि बाबा विशु राउत क्वारंटाइन सेंटर पर कोरोना संदिग्ध की देखरेख कर रहे मेडिकल टीम, सुरक्षा टीम के अलावा किसी का भी लोगो का प्रवेश वर्जित कर दिया है। यहां तक कि उसके अंदर मीडिया का भी प्रवेश वर्जित है। वहीं डीएसपी सीपी यादव ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न करें। इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, बीडीओ रीना कुमारी, मनरेगा पीओ हिमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार मंडल, अभिनंदन मंडल आदि मौजूद थे।
220 महिलाओं के बीच बांटा सुरक्षा किट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस