कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से बीते दिन ही सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से कई क्षेत्रों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लिस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी शामिल है। पिछले काफी समय से किसी भी तरह की शूटिंग बंद है। सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है वहीं फिल्मों की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है जो मार्च, अप्रैल और मई में रिलीज होने वाली थीं। इसके अलावा सरकार को भी टैक्स आदि की इनकम नहीं हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री को इससे अरबों को नुकसान हो रहा है। अब इससे उभरने के लिए ऐसा माना जा रहा है कि इंडस्ट्री को दो साल का समय लग जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म मेकर का मानना है फिल्म बनाना जुआ खेलने के बराबर है। कई मेकर्स ने एक साल के लिए अपना काम रोक दिया है। मेकर्स को ऐसा लगता है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोग भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचेंगे। जिसमे सिनेमाघर भी शािमल है। इस वक्त देश के जैसे हालात है उसे देखने के बाद ये जाहिर होता है कि इससे उबरने के लिए दो साल का समय लग जाएगा लोगों को फिर पहले जैसे होने में। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कोरोना वायरस से फिल्म इंडस्ट्री को 130 मिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। भारतीय मुद्रा के अनुसार ये 985 करोड़ माना जा रहा है।
इसके अलावा डेली वेज पर काम करने वाले लोगों पर भी लॉकडाउन की वजह से काफी असजर पड़ा है। हालांकि इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज ही इनकी मदद के लिए आगे आए है। जिसमे तीनों बॉलीवुड खान्स के अलावा अन्य दिग्गजों का नाम शामिल है।