लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारों का रसोईघर में दिखा नया अवतार, कृति खरबंदा ने बनाई मलाई कुल्फी
इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रही हैं। चीन से शुरु हुआ ये वायरस पूरी दुनिया में आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं। जिसकी चपेट में भारत भी आ गया हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में हर कोई अपने घर में बंद है और कुछ ना कुछ कर रहा है।
Malai kulfi- by yours truly :)
A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on May 2, 2020 at 7:32am PDT
हाल ही में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इस्टंग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वो मलाई कुलफी बनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये मलाई कुलफी अपने आप बनाई हैं। देखने में वो काफी स्वादिष्ट लग रही हैं। कृति खरबंदा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि- "मैं ने ये बनाई है।" फैंस को उनकी ये डिश देकने में काफी पसंद आ रही हैं।
#9pm9minutes :) . . Sometimes this is all we need, a little light, a little unity and lots of goosebumps :) we are in this together, one for all and all for one :)
A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on Apr 5, 2020 at 9:20am PDT
इनदिनों लॉकडाउन के चलते कृति खरबंदा सारा समय अपने घर में ही बिता रही हैं। साथ ही वो अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। कृति खरबंदा इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Us! ? . . #Repost @pulkitsamrat with @get_repost ・・・ ? #PrettyKharbanda
A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on Feb 27, 2020 at 4:28am PST
कुछ दिन पहले कृति खरबंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी आंखें बंद करके पियानो बजा रही थी। उनका ये वीडियो कथित बॉयफ्रेंड व अभिनेता पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वहीं हाल ही में पुलकित ने कृति के लिए झींगा मछली बनाया था।
Throwing back coz I miss dressing up ?
A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on Apr 13, 2020 at 2:56am PDT
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। कोरोना वायरस की बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन चुकी है। इस बीमारी से अभी तक भारत में 37,776 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 1,223 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story