कलर्स टीवी पर कल से प्रसारित होगा बीआर चौपड़ा का सीरियल 'महाभारत'

मुंबई। लॉकडाउन के बाद से ही दूरदर्शन ने 90 के दशक के सभी पॉपुलर शोज का पुन प्रसारण शुरू कर दिया है, जिसके चलते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने मिल रहा है। बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार 'महाभारत' और 'रामायण' जहां प्रसारण के पहले हफ्ते ही नंबर वन शो रहे हैं वहीं दूरदर्शन भी नंबर वन चैनल बन गया है। ऐसे में शो के खत्म होने के बाद अब कलर्स चैनल में इन शोज को प्रसारित किया जा रहा है।

हाल ही में कलर्स चैनल ने इस बात की जानकारी देते हुए शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बताया गया है कि 'महाभारत' को 4 मई से कलर्स चैनल पर शाम 7 बजे दिखाया जाएगा। इसके साथ ही लिखा गया है, 'भारत की अद्भुत गाथा देखने के लिए हो जाइए तैयार'।

Bharat ke itihaas ki adhbhut gaatha dekhne ke liye ho jaaiye taiyaar.? Dekhiye #Mahabharat ki kahani Mon-Fri at 7 PM, only on #Colors. #MahabharatOnColors
A post shared by Colors TV (@colorstv) on May 2, 2020 at 9:20am PDT

गुरुवार को आई बीएआरसी की टीआरपी रेंटिंग लिस्ट के मुताबिक डीडी नेशनल अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है जबकि कलर्स चैनल अब तक टॉप 10 चैनल की लिस्ट से भी बाहर है। 'महाभारत' के खत्म होने से फैंस काफी हताश थे मगर अब इसके कलर्स में वापसी करने पर चैनल और फैंस दोनों का फायदा हो सकता है।

अन्य समाचार