मथुरा। सौंख रोड स्थित राधिका विहार कॉलोनी में वार्ड 42 की पार्षद दीपशिखा गौर तथा व्यापारी नेता रामचंद्र खत्री के संयुक्त नेतृत्व में सफाईकर्मी कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई।
रविवार को वार्ड 42 की पार्षद दीपशिखा गौर, पार्षद प्रतिनिधि बॉबी ठाकुर तथा व्यापारी नेता रामचंद्र खत्री और अटल सिसोदिया के संयुक्त नेतृत्व में राधिका विहार कालोनी के निवासियों ने बृजवासी गेस्ट हाउस पर सफाईकर्मी कोरोना योद्धाओं का दुप्पटे एवं माला पहना कर स्वागत-अभिनन्दन किया गया और सभी सफाईकर्मियों को खाद्य सामग्री की राशन किट प्रदान की गई तथा जलपान कराया गया।
व्यापारी नेता रामचंद्र खत्री ने बताया कि कोरोना महामारी में सफाईकर्मी कोरोना योद्धा बन जनता की सेवा कर रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वच्छता बेहद जरूरी है, ऐसे में अपनी चिंता छोड़कर, सफाईकर्मी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख रहे है। वार्ड 42 की पार्षद दीपशिखा गौर ने कहा कि समस्त सफाईकर्मी कोरोना योद्धा है, जो मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के मजबूत स्तम्भ समस्त सफाईकर्मी है, जो सही मायनों में सच्चे कोरोना योद्धा है।
पार्षद प्रतिनिधि बॉबी ठाकुर ने कहा कि सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारियों का योगदान इस कोरोना महामारी रहा है, इसलिए इनका सम्मान जरूरी है।
इस मौके पर सुदामा खत्री, जितेंद्र लालवानी, महेश घावरी, अटल सिसोदिया, शिवकुमार वर्मा, सोहन लाल, हीरालाल, सतीश सिसोदिया, गोपाल सोमैया, गोपाल प्रसाद सक्सेना, विजयपाल चौधरी, नवीन गर्ग, शिशुपाल सिंह, महावीर सिंह तथा सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी आदि ने ताली बजाकर सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
अन्त में रामचंद्र खत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि बॉबी ठाकुर द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।