इंटरनेट डेस्क। अभिनेता इरफान खान ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाई है। भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनकी अभिनय कला के कारण वह हमेशा याद रहेंगे।
जयपुर के इरफान खान ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मी दर्शकों के दिलों में विशेष छाप छोड़ी है। आज हम इरफान खान की उन फिल्मों की बात करने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने विशेष अभिनय किया है।
अंग्रेजी मीडियम: यह इरफान खान की अन्तिम बॉलीवुड फिल्म है। कैंसर की बीमारी के बावजूद इरफान खान ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने एक पिता का रोल निभाया था।
हिन्दी मीडियम: इस फिल्म के माध्यम से इरफान खान ने यह साबित किया वह अपने दम पर भी किसी भी फिल्म को हिट करवा सकते हैं। इसमें दर्शकों को इरफान खान की कॉमेडी देखने को मिली।
पीकू: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मौजूदगी के बावजूद इरफान खान ने शानदार अभिनय का परिचय दिया।
पान सिंह तोमर: इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के दम पर तो इरफान खान ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। इसमें उन्होंने एक डाकू का किरदार निभाया था।