जियो-वोडा का बंपर ऑफर, डेली 2GB डेटा फ्री

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देश की टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने पहले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी बढ़ाई, अपने ग्राहकों को 10 रुपये मुफ्त टॉकटाइम दिया। इसके अलावा लगातार वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए नए रिचार्ज पैक भी जारी किए। जियो ने जहां वर्क फ्रॉम होम पैक लॉन्च किया, वहीं वोडाफोन ने डबल डेटा ऑफर दिया। अब एक बार फिर जियो और वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर मुफ्त देने का ऐलान किया है।

सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन आइडिया की। वोडाफोन ने गुरुवार को एक ऐसा रिचार्ज पैक लॉन्च किया जो पूरी तरह से फ्री है। 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस वोडाफोन रिचार्ज पैक के लिए ग्राहकों को कोई पैसे नहीं देने हैं। लेकिन यह रिचार्ज पैक चुनिंदा ग्राहकों को ही कंपनी ऑफर कर रही है। इस रिचार्ज पैक में 7 दिन तक हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
वोडाफोन की तरफ से मिल रहे अतिरिक्त डेटा और वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स का पता लगाने के लिए आप 121363 डायल कर सकते हैं। अगर आपको यह ऑफर दिया गया है तो आपके एक मेसेज से कन्फर्मेशन मिलेगा। अगर आपको ऑफर नहीं मिला है तो आपको एक वॉइस मेसेज कर यह जानकारी दे दी जाएगी। नए ऑफर को कन्फर्म करने वाले मेसेज में लिखा है कि यह लॉकडाउन के चलते यूजर्स को दिया गया स्पेशल गिफ्ट है।
वहीं बात करें जियो की तो 7 अप्रैल से अकाउंट में हो रहा क्रेडिट जियो डेटा पैक के तहत कंपनी हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। कंपनी ने एक्स्ट्रा डेटा को 27 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स के अकाउंट में यह 28 अप्रैल को भी क्रेडिट हुआ है। अकाउंट में एक्स्ट्रा डेटा क्रेडिट किए जाने के बाद यह चार दिन तक वैलिड रहता है। इससे पहले भी कंपनी जियो डेटा पैक और वर्क फ्रॉम होम जैसे प्रमोशनल ऑफर के तहत 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर कर चुकी है।

अन्य समाचार