सलमान खान ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच किया यह बड़ा काम

लॉकडाउन की वजह से कई लोगों पर इसका सीधा असर पड़ा है. ऐसे में जरुरतमंदों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स लगातार आगे आ रहे हैं. जिससे जितना हो पा रहा है

वह मदद कर रहे हैं. अब एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिर एक बार मदद के लिए आगे आए हैं. लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए फिल्म इंडस्ट्री के वेतनभोगी कर्मचारियों की मदद करने के बाद अब सलमान ने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के भीतर आने वाले 45 कलाकारों के बैंक एकाउंट में तीन-तीन हजार रुपए सहायता राशि के तौर पर दिए हैं. जिसके बाद इन कलाकारों ने सलमान का आभार जताया है.
सलमान खान की फिल्म 'भारत' (Bharat) अगर आपने देखी है तो इसमें सर्कस के सीन में कई कद में छोटे कलाकारों ने कार्य किया है. जिनकी भी मदद सलमान खान ने की है. अब बॉलीवुड के खास कलाकारों में से एक प्रवीण राणा ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में किसी ने हमारी परवाह नहीं की. लेकिन सलमान भाई ही हैं जिन्हें हमारी याद आई. हम दंग रह गए थे जब हमारे बैंक खातों में आकस्मित से तीन-तीन हजार रुपए जमा कराए गए हैं.' प्रवीण राणा ने आगे कहा, 'कोई भी कलाकार हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया लेकिन सलमान भाई आए. शूटिंग के दौरान भी वह हमेशा आवश्यकता के वक्त याद करने के लिए बोलते रहते थे.' इसके अतिरिक्त एआईएसएए के मेम्बर शमीम अहमद ने बताया कि सलमान भाई ने आने वाले दिनों में भी हमारी मदद करने का वादा किया है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुखिया बीएन तिवारी ने भी बताया कि सलमान खान ने उनके 45 कलाकारों की मदद की है. बीएन तिवारी ने कहा, 'हमारी एसोसिएशन के भीतर 90 खास श्रेणी में आने वाले कलाकार शामिल हैं. जिनमें से 45 कलाकारों की सलमान खान ने मदद की है.' इसके अतिरिक्त बीएन तिवारी ने बोला कि बाकी के कलाकारों को भी आने वाले दिनों में मदद दी जाएगी. बता दें कि सलमान खान इससे पहले भी कई बार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं.

अन्य समाचार