एक्ट्रेस सोहा अली खान कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते किया अपनी चिंता जाहिर

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस नाम की मुसीबत से जूझ रहा है। बात करें हिंदुस्तान की तो अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 39,980 मुद्दे सामने आ चुके हैं।

जिनमें से 1301 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं इस कठिन दौर में पूरा देश एक साथ खड़ा है। वहीं बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो इससे जुड़े सेलेब्रिटीज अपने-अपने ढंग से इस वायरस से जंग लड़ने में सहयोग दे रहे हैं। हाल ही में जानी-मानी एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कोरोना के कहर व लॉकडाउन (Lockdown) दौरान 50 हजार प्रवासी मजदूरों (50 Thousand Migrant Workers) को लेकर अपनी चिंता जाहिर ही है।
सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'कोविड-19 ने धारावी पर हमला किया है, मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा स्लम। इसे फैलने से रोकने का सिर्फ एक ही रास्ता है, लोग घर पर रहें। प्लीज 50 हजार प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने में हमारी मदद करें, जिनके पास लॉकडाउन के दौरान कोई इनकम व खाना नहीं है'। इस ट्वीट के साथ सोहा ने एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे क्लिक करके उन्होंने सहयोग देने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर सोहा अली खान के इस कोशिश की बहुत ज्यादा तारीफें हो रही हैं। वहीं सोहा लॉकडाउन के दौरान अपने सोशल एकाउंट के जरिए कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोगों को लगातार जागरुक करने का कार्य कर रही हैं। वो अपने सोशल एकाउंट पर इससे जुड़े पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती हैं।
बता दें कि बाकी सेलेब्रिटीज की तरह सोहा भी लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही बंद हैं व फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। बीते दिनों एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन उन्हें उनके परिवार के व भी करीब ले आया है। उन्होंने बताया था कि घर पर समय बिताने के दौरान वो अपने पति कुणाल खेमू व बेटी इनाया के साथ कई तरह की नयी व दिलचस्प एक्टिविटीज ट्राय कर रही हैं।

अन्य समाचार