कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. देश में बढ़ते इससे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है.
अब देश 17 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि इस बार कई क्षेत्रों में रियायत दी गई हैं. जिसमें सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की भी परमिशन दे दी हैं. जिसके बाद कई लोग इसका विरोध करने लगे. उन्हीं में से एक हैं, जावेद अख्तर. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक ट्वीट के जरिए बोला था कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का निर्णय बहुत ज्यादा बर्बादी भरा होने कि सम्भावना है.