मडोना इस समाचार से खुश, कोविड-19 से नहीं डरेंगी व खुलकर लेंगी सांस

मैडोना (Madonna) ने अपनी क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14 वें संस्करण में अपने चाहने वालों को अपनी खुशी से भरी एक समाचार साझा की है।

ये समाचार भले ही कोविड-19 से जुड़ी हो, लेकिन मडोना इस समाचार से खुश हैं। उन्होंने अपने क्वारंटाइन डायरी में लिखा है कि वह अब कोविड-19 से नहीं डरेंगी व खुलकर सांस लेंगी। इसके लिए वह प्लानिंग भी प्रारम्भ कर दी हैं। यदि आप मडोना के फैन हैं तो आपको ये समाचार सुनकर उनके अंदर की खूबी का पता चलेगा।
चलिए आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मडोना आखिर खुश क्यों हैं? दरअसल मडोना ने अपने क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14वें संस्करण में बताया है कि उनके अंदर कोविड-19 यानी कोरोना वायरस एंटीबॉडीज हैं व इसका सकारात्मक परीक्षण हो चुका है। इस समाचार को सुनकर वह बेहद खुश हैं।
61 वर्षीय मडोना ने अपने इंस्टाग्राम पर क्वारंटाइन डायरी आईजीटीवी सीरीज के 14 वें संस्करण के वीडियो में यह समाचार ब्रेक की है। अपने टाइपराइटर पर टाइपिंग करते हुए वह बता रही हैं कि अब वह कोविड-19 से नहीं डरतीं। मैडोना ने अपने वीडियो क्लिप में कहा, "मैंने दूसरे दिन एक टेस्ट लिया व मुझे पता चला कि मेरे पास एंटीबॉडीज हैं। " वीडियो में पॉप स्टार ने ऐलान कर दिया है कि अब वह खुली हवा में सांस लेंगी व लांग ड्राइव पर जाएंगी।
मडोना वीडियो में कहा, 'तो कल मैं कार में एक लंबी ड्राइव के लिए जा रही हूं, मैं कार की खिड़की को नीचे कर दूंगी व कोविड-19 की हवा में खुलकर सांस लूंगी। मुझे उम्मीद है कि कल सूरज चमक रहा होगा। यह एक खुशखबरी है। कल दिन होगा व मैं जागूंगी व मैं तब कुछ अलग सा महसूस कर रही होंगी। मैडोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज़ भी साझा कीं, जिनमें "#staysafe" व "#staysane" लिखा है, हालांकि Central for Disease Control (CDC ) ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि एंटीबॉडी कोविड-19 से बचाव प्रदान करती हैं व जिन लोगों में सकारात्मक परीक्षण हुआ है, वह अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। बता दें कि मडोना ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कोष के लिए विभिन्न संगठन को दान भी दिया।

अन्य समाचार