चाइना के वुहान से प्रारम्भ हुआ कोरोनावायरस ( Coronavirus ) आज महीनों बाद भी दुनियाभर में अपना आतंक मचा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.
कई इलाकों को जोन के हिसाब से बांट दिया गया है. जिसमें रेड, ओरेंज व ग्रीन जोन शामिल है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन में बंद शराब व पान की दुकानों को खोलने का आदेश आ चुका है. ये देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) ने ट्वीट कर सरकार के इस निर्णय पर अपनी रिएक्शन जाहिर की है.
बता दें रवीना के अतिरिक्त सरकार के इस निर्णय से जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) भी नाखुश दिखाई दिए. उन्होंने ट्वीट कर बोला कि-'लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को खोल देने से विध्वंसक परिणाम सामने आने वाले हैं. वहीं सर्वे की माने तो इन दिनों घरेलू हिंसा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इन दिनों में बच्चों व स्त्रियों के लिए ये निर्णय ज्यादा खतरनाक है.' बताते चलें ग्रीन जोन में शराब व पान की दुकाने खोलने के लिए ग्राहकों से छह फीट की दूरी बनाने के लिए बोला गया है. वहीं दुकान पर पांच से अधिक लोग नहीं खड़े हो सकते हैं । देशभर में कोरोनावायरस से 1,223 लोगों की मृत्यु हो गई है. 37,776 लोग अब भी इस संक्रमण से ग्रस्त हैं. वहीं 10,018 लोग इस वायरस से अच्छा हो चुके हैं.