पुण्यतिथि: दिलों में हमेशा जवां रहेंगी नरगिस, जानिए पूरा फ़िल्मी सफर

मशहूर अदाकारा नरगिस भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. पहले शो मैन राजकपूर के साथ उनकी फ़िल्मी जोड़ी और फिर 'मदर इंडिया' में उनका लाजवाब अभिनय आज भी देखते ही बनता है. नरगिस ने करोड़ो लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. शायद यही वजह है कि इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है.

आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं नरगिस की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ बातें. 1 जून 1929 को जन्मी नरगिस ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
True, Simplicity is Elegant ❤️
A post shared by Nargis Dutt (@dutttnargis) on Apr 12, 2020 at 7:40pm PDT

नरगिस ने साल 1935 में महज़ 5 साल की उम्र में फ़िल्म 'तलाश-ए-हक' से बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मों में डेब्यू किया. साल 1943 में आई फ़िल्म 'तक़दीर' से नरगिस ने बतौर एक अभिनेत्री फ़िल्मों में डेब्यू किया. इस फ़िल्म में उनके साथ मोतीलाल भी लीड रोल में थे.
इसके बाद वो राज कपूर के साथ कई नामी फ़िल्मों में नज़र आईं. साल 1949 नरगिस के सिने करियर में अहम पड़ाव साबित हुआ. इस साल उनकी फ़िल्म 'बरसात' और 'अंदाज' रिलीज़ हुईं. 'अंदाज़' में नरगिस के साथ राजकपूर और दिलीप कुमार भी लीड रोल में थे. राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे मंझे हुए एक्टर्स के सामने भी नरगिस ने अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
| Miss you always ❤️ ~ ~ #Nargisdutt #Sunildutt #Sanjaydutt #Family #Bollywood #Legends
A post shared by Nargis Dutt (@dutttnargis) on Jun 1, 2019 at 12:19am PDT

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया. इन दोनों कलाकारों ने कई फ़िल्मों में एक साथ काम किया, राज कपूर और नरगिस की जोड़ी सबसे पहले साल 1948 में आई फ़िल्म 'आग' में एक साथ नज़र आई. इसके बाद नरगिस ने राजकपूर के साथ 'बरसात', 'अंदाज़', 'जान-पहचान', 'प्यार', 'आवारा', 'अनहोनी', 'आशियाना', 'आह', 'धुन', 'पापी', 'श्री 420', 'जागते रहो' और 'चोरी चोरी' जैसी फ़िल्मों में भी साथ नज़र आईं.
These smiles will always be my favourite ☺️❤️
A post shared by Nargis Dutt (@dutttnargis) on Feb 27, 2020 at 7:28am PST

साल 1957 आई में महबूब ख़ान की फ़िल्म 'मदर इंडिया' नर्गिस के फ़िल्मी करियर की बहुत अहम फ़िल्म है. इस फ़िल्म में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान आग लग गई थी. इस आग से नरगिस को सुनील दत्त ने बचाया था. इस हादसे के बाद नरगिस ने कहा था कि पुरानी नरगिस की मौत हो गई है, और नई नरगिस का जन्म हुआ है. इस घटना के बाद नरगिस और सुनील दत्त काफी करीब आ गए और दोने ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली थी. शादी के बाद नरगिस ने फ़िल्मों में काम करना कम कर दिया था. नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे संजय, नम्रता और प्रिया हैं. नरगिस ने 3 मई साल 1981 को इस दुनिया से विदा ले लिया.

अन्य समाचार