लॉकडाउन के चलते यूं तो सभी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है। लेकिन अगर लॉकडाउन ना होता तो एक बार फिर से 'श्रीदेवी बंगलो' फिल्म को लेकर चर्चाएं प्रारम्भ हो चुकी होती।
यह इंटरनेट की सनसनी रहीं साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की डेब्यू फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर पिछले वर्ष ही रिलीज हो गया था, लेकिन श्रीदेवी का परिवार इस फिल्म के रिलीज के पक्ष में नहीं था। इसलिए ये फिल्म टलती गई। बाद में ऐसी उम्मीद बनी थी कि शायद यह फिल्म इस वर्ष मई-जून तक फिर से आ सकती है, लेकिन अब इसकी डेट टलकर आगामी दिसंबर में पहुंचा दी गई है। लेकिन ठीक कहें तो इस फिल्म के दिसंबर में भी आने के संभावना नहीं हैं। इसकी कुछ ठोस वजहें हैं, आइए बताते हैं-फिल्म का ट्रेलर आने के बाद 'श्रीदेवी बंगलो' को रुकवाने के लिए बोनी कपूर की ओर से एक लीगल नोटिस, फिल्म के निर्माताओं को भेजा था। इसका पहला व सबसे बड़ा कारण वो दृश्य भी जिसमें एक महिला बाथटब में गिरी हुई नज़र आ रही थी। श्रीदेवी की मृत्यु भी दुबई के एक होटल में, बाथटब में डूबने से हुई थी। उनकी मृत्यु को एक एक्सीडेंट करार दिया गया था। उनके बाथटब में डूबने को लेकर कई तरह के टकराव भी हुए थे। इस टकराव पर फिल्म बनने देने को लेकर उनका परिवार बिल्कुल सहज नहीं है।उल्लेखनीय है कि श्रीदेवी ने बोनी कपूर से तब विवाह की थी जब वो विवाहित थे। बोनी की विवाह जब टूटी तो अर्जुन कपूर बहुत ज्यादा छोटे थे व इस वजह से अर्जुन व अंशुला को दिक्कतें हुईं। लंबे समय तक अर्जुन ने श्रीदेवी से बात नहीं की व बोनी व श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी व खुशी से वो दूर रहे। करन जौहर के शो पर अर्जुन ने बोला था कि वो जान्हवी व खुशी की मदद के लिए तब आगे आए जब उनकी छोटी बहन अंशुला ने इस बारे में हामी भरी। ऐसे में इस पारिवारिक कलह को श्रीदेवी का परिवार सामने नहीं लाना चाहेगा। यहां देखें श्रीदेवी बंगलो का ट्रेलरश्रीदेवी का मिथुन चक्रवर्ती से लंबा अफेयर चला था। हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं लेकिन मिथुन व श्रीदेवी ने विवाह कर लेने की भी कई बार चर्चा होती है। इस दौरान मिथुन अपनी पत्नी योगीता बाली के साथ थे। कुछ समय बाद मिथुन ने अपनी पत्नी को अपना लिया व श्रीदेवी ने बोनी का हाथ थामा। ये बेहद बेकार समय था व ज़ाहिर है परिवार इसे पर्दे पर आने नहीं देना चाहेगा।श्रीदेवी की यादगार फिल्मों में से मानी जाने वाली फिल्म ‘चांदनी’ व ‘नगीना’ को पहले उन्हें ऑफर नहीं की गई थीं। इन फिल्मों के लिए जया प्रदा व रेखा को चुना जाना था व उनकी डेट्स नहीं मिलने पर श्रीदेवी बतौर सेकेंड च्वाइस इन फिल्मों में आई थीं। अब शायद ही कोई चाहेगा कि ये बातें सामने आएं। इस फिल्म में अरबाज खान को भी लिया गया था। उन्हें मुंबई में फिल्म की शूटिंग करते भी देखा गया था। लेकिन उन्होंने बाद में बोला था कि इस फिल्म में श्रीदेवी की जिंदगी से कुछ भी नहीं है। मुमकिन है निर्देशक प्रशांत मंबुली ने इसमें महत्वपूर्ण परिवर्तन कर दिए हों।