आधी रात को ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर को बुलाया था आईसीयू में, पास बैठाया, बातें की और फिर अचानक....

30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर का अचानक से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुन हर कोई हैरान रह गया. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया गया. ऋषि कपूर ने अपनी अंतिम सांसे लेने से पहले आधी रात को बेटे रणबीर को आईसीयू में बुलाया था. उन्होंने अपने बेटे को पास बैठा कर कई बातें की. इस दौरान पत्नी नीतू कपूर भी वहां मौजूद थी.

खबरों के मुताबिक अंतिम समय में ऋषि कपूर के शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे थे. तब नीतू और रणबीर काफी इमोशनल हो गए थे और दोनों एक दूसरे को संभाल रहे थे. ऋषि कपूर के जाते ही दोनों अपना होश खो बैठे. बता दें कि ऋषि कपूर को कैंसर था जिसका उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज भी करवाया था. हालांकि फरवरी में उनकी फिर से तबीयत खराब हुई थी.
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी सामने आई थी. तस्वीरों में रणबीर कपूर अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करते हुए नजर आए. ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे.
बता दें कि ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में नीतू और रणवीर के अलावा करीना कपूर, अनिल अंबानी, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रीमा सेन, मनीशा जैन, अयान मुखर्जी, विमल पारेख, राहुल रवैल भी शामिल हुए थे .लेकिन ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता को अंतिम विदाई नहीं दे पाई.

अन्य समाचार