बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने निधन के बाद भी एक छोटा ही सही रिकॉर्ड बना ही दिया. निधन के बाद उनको लेकर ऑनलाइन सर्च में भारत में 7,000 फीसदी और वैश्विक स्तर पर 6,700 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
30 अप्रैल को सेमरश (SEMARSH) के किए गए एक अध्ययन में बताया गया कि प्रशंसकों ने हैशटैगऋषिकपूर पर 6,214 ट्वीट किए. अन्य हैशटैग, जिनमें शामिल थे- ऋषि कपूर, RIPऋषिकपूर, RIPऋषिकपूरजी और RIPलीजेंड. इन हैशटैग पर प्रशंसकों ने क्रमश: 1,040 बार, 995 बार, 564 बार और 475 बार ट्वीट किए. निधन के दिन ऋषि कपूर को लेकर कुल 14,394 ट्वीट किए गए.
सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी
स्टडी में आगे कहा गया है कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी (Emoji) 'बेहद चौंकाने वाला' इमोजी था. 2,988 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया. दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी टूटा हुआ दिल वाला था. तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी रोते हुए चेहरे का था. इस इमोजी का उपयोग 961 बार किया गया था.
परिणामों के बारे में बात करते हुए सेमरश के संचार प्रमुख मिस्टर फर्नांडो अंगुलो (Fernando Angulo) ने कहा, "ऋषि कपूर के निधन की खबर पूरे भारतीय फिल्म उद्योग (Film Industry) के लिए एक नुकसान की तरह है. ऋषि कपूर को हमेशा याद किया जाएगा. उनके किए गए काम का जलवा हमेशा रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अभिनेता आने वाली पीढ़ियों के दर्शकों का भी मनोरंजन करना जारी रखेंगे."
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे