Coronavirus LIVE: पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 71 लोगों की मौत, अब तक कुल 37,775 मरीज, 1223 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 37,775 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते अब तक 1223 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 26,538 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2412 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 71 लोगों को इस खतरनाक वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 693 लोगों के ठीक होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 10019 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत-
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस (corona virus) का कहर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक फैल चुका है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 485 मौतें हो चुकी हैं, जबकि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के चलते 236 और दिल्ली में 61 लोगों की जान गई है।
कोविड-19 के सर्वाधिक 11507 मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं। इसके बाद 4722 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3739 मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली तीसरे और कुल 2720 मामलों के साथ मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर मौजुद है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं। इन सभी को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों (corona infected) का आंकड़ा बढ़कर 2668 हो गया। वहीं, इस दौरान चार और कोरोना मरीजों की मौत के बाद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई हैं। राज्य में अब तक 11168 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। उधर, देश के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 46 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2458 हो गई है तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक 658 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दक्षिण राज्यों में कोरोना संक्रमण के हालात-
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona virus) के 202 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2528 हो गई तथा मृतकों का आंकड़ा 28 पर पहुंच गया है।

अन्य समाचार