भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो गई तथा इसके 334 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 20 मौतें अहमदाबाद में, 3 वडोदरा और 3 सूरत में हुई है। इन सभी को मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस (corona virus death) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 262 हो गई है, जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 5055 पर पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 161 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें से 40 वडोदरा, 32 सूरत, 64 अहमदाबाद, और 10 बनासकांठा के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित मरीजों (corona virus infected) की संख्या बढ़ कर 897 हो गई है। बता दें कि, शनिवार देर शाम तक आए नए मामलों की संख्या बीते शुक्रवार के 316 से काफी अधिक है। वहीं, मौतों की संख्या भी चार अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 26 मृतकों में से 17 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नए मामलों में वडोदरा के 17, गांधीनगर के 18, अहमदाबाद के 250, तथा सूरत के 17 हैं। राज्य के 33 में से 30 जिले कोरोना वायरस (corona virus) से प्रभावित हैं।
बता दें कि, सर्वाधिक 3545 मामले और 185 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गई हैं जहां 464 लोगों को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। वडोदरा में 326 मामले, 24 मौतें और कुल 143 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, सूरत में 662 मामले, 28 मौतें तथा 98 कोरोना संक्रमित (corona virus patient) मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल राज्य में कुल 3898 सक्रिय मामलों में से 35 वेंटिलेटर पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 74117 लोगों की जांच की गई है।
देश में कोरोना का कहर जारी-
भारत में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के चलते अब तक 1223 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 26,539 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona virus) के कुल 2413 नए मामले सामने आए हैं.