कोरोनावायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown Extension) को सरकार ने 3 मई के बाद दो और हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक जारी रहने वाला था जिसे सरकार ने दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. अब 17 मई तक ये लॉकडाउन जारी रहेगा. इस अवधि के दौरान विमान, रेल, मेट्रो से यात्रा और सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन तथा स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. देश के 130 जिलों को रेड जोन (Red Zone ), 284 को ऑरेंज जोन (Orange Zone) और 319 को ग्रीन जोन (Green Zone) घोषित किया है. साथ ही एक लिस्ट के जरिए यह भी बताया कि किस जोन में किस चीज की अनुमति होगी और कौन सी चीजें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी ऑर्डर में सार्वजनिक स्थलों के लिए कई गाइडलाइन जारी की गई हैं। इसमें सबसे अहम निर्देश पान और शराब की दुकानों को लेकर हैं। 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन ज़ोन (Green Zone) में शामिल जिलों में शराब (Liquor Shops) और पान का दुकानें खुल जाएंगी लेकिन इन दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे. लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ पाबंदियां हटाई जा रही हैं, जरूरी और गैर जरूरी के किसी भी भेद के बिना, शहरी परिसरों में सभी स्टैंडअलोन दुकानें, पड़ोस की दुकानें और आवासीय परिसरों की दुकानों को खुले रखने की अनुमति होगी. निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 33 प्रतिशत तक की क्षमता के साथ काम कर सकते हैं, बाकी लोग घर से काम करते रहेंगे.
भारत में कोरोनावायरस (covid-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,336 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस (coronavirus) से अब तक 1,218 लोग मर चुके है जबकि वहीं संक्रमितों की आंकड़ा 37,336 हो गया है. अगर बात करे बीते 24 घंटो की तो कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 26.65 फीसद हो गई है. अब तक 9 हजार 950 मरीज ठीक हो गए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बड़ा दिया गया है