मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के वार्ड संख्या पांच के डीलर एवं उसके परिजनों द्वारा कोरोना वायरस फैलाने की बात कह खाद्यान्न लेने गए मुस्लिम लाभार्थियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इससे लाभार्थियों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत लगभग छह दर्जन लाभार्थियों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष पुरैनी को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। लाभार्थी मु. इसराफिल, मु. आलमगीर, मु. राजू, मु. अफरोज, मु.अरसद, मु. सफीर, सहित लगभग छह दर्जन लाभार्थियों ने आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि वैश्विक महामारी के दौरान जब भी हम सभी महिला-पुरुष लाभार्थी अमित पासवान डीलर के यहां खाद्यान्न लेने पहुंचते हैं तब डीलर एवं उसके परिजनों के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाने की बात कह भद्दी-भद्दी गाली देकर मारपीट किया जाता है।
पंसस पर लगाया मारपीट का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस