30 हजार लीटर महुआ शराब व उपकरण जब्त

स्थानीय थाने की पुलिस व सीओ ने अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बरडीहां गांव में नहर के समीप व महादलित टोला में छापेमारी कर 30 हजार लीटर निर्माणाधीन शराब व जावा महुआ नष्ट किया। साथ ही साथ शराब बनाने के उपकरण व भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर सीओ श्याम सुंदर राय व थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल को देखते ही तस्कर फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उक्त गांव के बाहर कई पुराने खंडहरनुमा घरों में तस्कर शराब निर्माण कार्य में लगे हैं। खाली पड़े एक घर से 20 हजार लीटर जबकि दूसरे से सात हजार लीटर शराब व जावा महुआ बरामद हुआ। जबकि अन्य तीन घरों से भी निर्मित शराब और महुआ बरामद किया गया है। बरामद सामग्री को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस फरार तस्करों को गिरफ्तार करने को ले छापेमारी कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार