World Laughter Day: 'अंगूरी भाभी' की प्रेग्नेंसी से लेकर 'हप्पू सिंह' के वॉर्डरोब मालफंक्शन तक, पढ़ें टीवी एक्टर्स के ये मजेदार किस्से

'लाफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन' ये तो आप सब जानते ही हैं। इन दिनों जो सिचुएशन है, ऐसे में मारे लिए हंसी बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको हंसाने और एंटरटेन करने के लिए हम आपको एंड टीवी के एक्टर्स के कुछ ऐसे मजेदार किस्सों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आपके भी चेहरे पर हंसी आ जाएगी।

योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह)
एंड टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'हप्पू की उल्टी पलटन' में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने बताया, 'जब मैंने शो के पहले सीन की शूटिंग की थी तब मुझे लुंगी पहननी थी और मैंने रियल लाइफ में भी इससे पहले कभी नहीं पहनी थी। तो जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो मेरी लुंगी गिर गई और मुझे पता ही नहीं चला जब तक माइक जो मेरी लुंगी पर अटका था वो मेरे पैरों पर आकर गिरा। मैंने फिर तुरंत पास में पड़ी बेडशीट को पहन लिया। मेरी टीम ये सब देखकर खूब जोर-जोर से हंसने लगी।रोहिताश गौड (मनमोहन तिवारी)
भाबी जी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड ने एक मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए कहा, 'सौमया (अनिता भाभी) मेटरनिटी लीव के बाद वापस आई थीं और सभी उनके आने से काफी खुश थे। कुछ दिनों बाद आसिफ जी और शुभांगी जी ने एक प्रैंक करने का प्लान बनाया। एक दिन रिहर्सल के बीच में शुभांगी जी भाग कर वॉशरूम में जाती हैं। सब उनकी हैल्थ को लेकर परेशान थे। ये सब कुछ दिनों तक चलता रहा तो मैंने आसिफ जी से पूछा कि क्या दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं। मैं बहुत खुश था, लेकिन थोड़ा परेशान भी था कि अभी सौम्या जी मेटरनिटी लीव से वापस आई हैं और अब शुभांगी जी जाएंगी। इसके बाद सभी को इस बात को परेशान में देखकर शुभांगी जी जोर से हंसती हैं और कहती हैं ये एक प्रैंक है। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। इस इंसिडेंट को आज भी सब याद करते हैं तो सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है।'
कामना पाठक (राजेश)
'हप्पू की उल्टन पलटन' में दबंग राजेश का किरदार निभाने वालीं कामना पाठक ने बताया, 'शो के शुरुआती एपिसोड में एक सीन था जहां मुझे मुहावरा बोलना था और फिर उस मुहावरे को उर्दू में बोलना था। लेकिन मैं गलत बोल देती हूं जिसके बाद डायरेक्टर मुझे मेरी गलती बताते हैं और सभी जोर से हंसने लगते हैं। वो शूट सबसे मजेदार शूट था। इसके बाद से सभी मुझे हाय अल्लाह कहकर चिढ़ाते हैं।'
पप्पू( मनमोहन तिवारी)
शो 'गुडिया हमारी सभी पे भारी' में पप्पू का किरदार निभाने वाले मनमोहन तिवारी ने एक फनी प्रैंक के बारे में बताया जो सारिका (गुड़िया) के साथ किया। पूरी कास्ट को बैंगन का भरता पसंद था जो रवि जी लेकर आते थे। सरिका का भी भरता फेवरेट था। एक दिन रवि जी का टिफिन लेट आया और तब तक सारिका ने खाना खा लिया था। मैंने रवि जी ने खाना शुरू किया और सारिका के साथ एक प्रैंक करने का प्लान बनाया। हमने फिर टिफिन में थोड़ा सा खाना बचाया और उसे छिपा दिया। सरिका आईं और भरता के बारे में पूछने लगीं। हमने उससे कहा कि भरता खत्म हो गया और वह काफी दुखी हो गईं। उनको दुखी देखकर फिर सभी ने उन्हें बताया कि ये प्रैंक है और हमने उनके लिए बचाया है। पूरी कास्ट ये देखकर खूब हंसी।
सारिका(गुड़िया)
वहीं सारिका ने बताया, 'ये तबकी बात है जब हमारे शो के 100 एपिसोड पूरे हुए और इस खुशी में पार्टी थी। मैं अपने सीन का शूट करने के बाद मेकअप रूम में गईं और वहां मेरा ध्यान रेड ब्लेजर पर गया। मुझे लगा कि शायद आने वाले एपिसोड में कोई जादूगर या जोकर का सीन होने वाला है। फिर मुझे पप्पू भईया और स्वीटी भाभी ने बताया कि ये किसी और के लिए नहीं बल्कि मेरे लिए है और मुझे ये पार्टी में पहनना है। इसके बाद सभी जोर से हंसने लगे।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार