मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज इरफान खान और ऋषि कपूर पिछले दो दिनों में दुनिया को अलविदा कह गए। 29 अप्रैल को जहां इरफान खान का निधन हो गया, वहीं अगले दिन 30 अप्रैल को 67 साल के ऋषि कपूर भी दुनिया छोड़ गए। दोनों ही कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे। इस दौरान दोनों ही एक्टर्स के साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया। इरफान और ऋषि कपूर दोनों ही बिग बी के काफी करीब थे।
T 3518 - The death of an elder celebrity vs death of a younger .. the grief of the latter more intense than that of the former .. why ..? Because you lament the loss of opportunity in the latter .. the unrealised possibilities pic.twitter.com/IoaJxeYOiQ
ऋषि कपूर और इरफान खान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने इमोशनल पोस्ट में लिखा, "एक बुजुर्ग सेलेब्रिटी का निधन बनाम छोटे सेलिब्रिटी का चले जाना...पहले वाले की तुलना में दूसरे का दुख ज्यादा होता है...क्यों? क्योंकि आप बाद में आने वाले मौकों की हानि को लेकर विलाप करते हैं। अचेतन संभावनाएं।"
ऋषि कपूर लंबे समय से अमिताभ के दोस्त थे। दोनों ने 'कभी कभी' (1976), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'नसीब' (1981), 'कुली' (1983), 'अजूबा' (1991) और '102 नॉट आउट' (2018) जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। वहीं, इरफान के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'पीकू' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।
शुक्रवार देर रात अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया था। उन्होंने ऋषि के साथ अपनी आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' का गाना 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम' शेयर किया था। यह गाना इन दोनों ही एक्टर्स पर फिल्माया गया था। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि कपूर के पिता का रोल निभाया था।