लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला को आईं अपने मैथमेटिक्स क्लास की याद, जानिए कौन है एक्ट्रेस का मैथ टीचर

लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला को आईं अपने मैथमेटिक्स क्लास की याद, जानिए कौन है एक्ट्रेस का मैथ टीचर

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रही हैं। चीन से शुरु हुआ ये वायरस पूरी दुनिया में आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं। जिसकी चपेट में भारत भी आ गया हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में हर कोई अपने घर में बंद है और कुछ ना कुछ कर रहा है।

हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इस्टंग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने मैथ टीचर को याद कर रही हैं। तस्वीर में उनकी आंखें बंद है और वो कुछ ना कुछ सोच रही हैं। उर्वशी अपनी तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- मैं अपने मैथमेटिक्स क्लास को मिस कर रही हूँ, मेरे दादा गोल्ड मेडलिस्ट थे मैथमेटिक्स में। इस कैप्शन से लगता है कि उर्वशी अपने दादा को बहुत मिस कर रही हैं।

?? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela
A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on May 1, 2020 at 1:06am PDT

वो क्योकिं लगता है कि छोटे पर उनके दादा ही उन्हें मैथ पढ़ते होगें। उर्वशी रौतेला के लुक की बात करे तो उन्होंने रेड कलर का टोप पहना है और आर्मी प्रिंटेड जींस पहनी है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुलाकर रखा है। अपने लुक के हिसाब से अपने फेस पर मेकअप किया है।

Sunshine is my favorite accessory. Close your eyes & imagine beach ???. A virtual vacation will do for now ☀️ . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela
A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on Apr 26, 2020 at 9:28pm PDT

उर्वशी रौतेला ने ये तस्वरी कुछ देर पहले ही शेयर की है। जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस को अपने पुराने दिन काफी याद आ रहें हैं। किसी लिए कभी कभी वो अपने इंटरनेट पर अपने वेकेश की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

“I AM MY OWN MUSE” ???‍♀️??‍♀️????????????‍♀️? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela
A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on Apr 22, 2020 at 12:32am PDT

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। कोरोना वायरस की बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन चुकी है। इस बीमारी से अभी तक भारत में 37336 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 1218 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story

अन्य समाचार