ऋषि कपूर की मौत से दुखी इमरान हाशमी, बोले- वे अक्सर मुझसे मेरे कैंसर सर्वाइवर बेटे के बारे में पूछा करते थे

ऋषि कपूर की मौत से दुखी इमरान हाशमी, बोले- वे अक्सर मुझसे मेरे कैंसर सर्वाइवर बेटे के बारे में पूछा करते थे

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। करीब दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे ऋषि कपूर को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ था। ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सकते में है। कई बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। हाल ही में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने उनके साथ काम करने की याद ताजा की।

इमरान हाशमी ने कहा कि ऋषि कपूर मुंबई में सेट पर 45-50 दिनों के लिए एक स्ट्रेच पर फिल्म बना रहे थे उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा। अभिनेता ने कहा कि ऋषि कपूर ने वर्षों में एक अभिनेता के रूप में खुद को दिखाया है। उन्होंने काम को लेकर हमे काफी कुछ सिखाया है। वो अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड थे। इमरान ने बताया कि एक बार साथ जब ऋषि कपूर कैंसर का इलाज के बाद न्यूयॉर्क से लौटे तो सीथे वो काम पर आ गए थे।

This is devastating. Lost for words . RIP Rishi Kapoor ??

इमरान हाशमी ने आगे खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, ऋषि कपूर उनसे उनके बेटे अयान के बारे में पूछते थे जिसे कैंसर हुआ था और उसने कैंसर पर जीत हासिल की थी। इमरान ने कहा कि यह बहुत ही अजीब बात है कि उसके दो महीने बाद ही उन्हें (ऋषि) कैंसर के बारे हो पता चला। जब ऋषि कपूर अमेरिका से वापस लौटे, तो इमरान ने सोचा कि कीमोथेरेपी के कारण वे काफी कमजोर हो गए होंगे लेकिन, वह ठीक थे और काम करने के लिए उतावले थे।

बता दें, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की। कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।
Next Story

अन्य समाचार