गर्मी से बढ़ती त्वचा की समस्याएं, आप इन घरेलू नुस्खों की मदद पाएं त्वचा में निखार

जयपुर।गर्मी के मौसम में तेज धूप और गर्मी की वजह से हमारे शरीर में त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्या देखने को मिलती है।इनमें आमतौर पर चेहरे की त्वचा पर कील—मुंहासे, झाइयां, सन टैनिंग और त्वचा के झुलसने जैसी परेशानिया होती है।लॉकडाउन के कारण इस समय स्पा और ब्यूटी पार्लर बंद है ऐसे में आप इन समस्याओं को दूर करने के लिए इस लॉकडाउन के समय का इस्तेमाल घरेलू फेसपैक के जरिए आसानी से कर सकती है।

आप घर पर दही और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिला कर एक पेस्ट बना लें और फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए।कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इससे त्वचा की जलन कम होगी साथ चेहरे की त्वचा से कील—मुहांसे की समस्या भी दूर होगी।आप घर पर टमाटर के रस में शहद मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।इससे तेज धूप के कारण होने वाली त्वचा में जलन की समस्या दूर होगी और साथ चेहरे का निखार भी बढ़ जायेंगा।
आप इस गर्मी के मौसम में बढ़ने त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए घर पर बेसन से बना फेस पैक का इस्तेमाल भी आसानी से कर सकती है।आप घर पर बेसन के साथ दूध और शहद मिला कर एक फेसपैक बनाए।आप इस फेसपैक को अपने चेहरे और गर्दन पर ठीक प्रकार से लगाए।
आप इसे कुछ देर अपने चेहरे पर लगाए रखें और जब यह पेस्ट सूखने लगे तो साफ पानी से अपना चेहरा धोंए।इससे चेहरे का निखार बढ़ता है और साथ गर्मी के कारण होने वाली समस्याएं भी दूर होती है।

अन्य समाचार