जयपुर।इस समय बढ़ती तेज धूप और गर्मी के कारण हमारी त्वचा व बालों संबंधी समस्याएं अधिक बढ़ गई है।तेज धूप और गर्मी के कारण हमारे बालों में रूखापन और बेजान होने की समस्या हो जाती है।लेकिन आप इस लॉकडाउन के समय का इस्तेमाल अपने बालों को पर्याप्त पोषण देने के लिए कर सकती है।आप इस लॉकडाउन के समय में घर पर अंडे का हेयर पैक बना कर अपने बालों में लगाए।इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है जिससे हमारे बालों की चमक और मजबूती बनी रहती है।
अंडे में कई प्रकार के पोषक तत्व पाएं जाते है,जो हमारे बालों को पोषण देने में मदद करते है।अंडे में सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है और बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है।ऐसे में आप घर पर अंडे का हेयर पैक बना कर बालों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का पोषण दे सकती है।
अंडे के सफेद भाग को बालों में लगाने से बाल स्वस्थ और मजबूत बनते है।इसके अलावा अंडे का इस्तेमाल करने से बालों में होने वाली ड्राईनेस और रूखेपन की समस्या भी दूर होती है।
आप घर पर अंडे का हेयर पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में अंडे को तोड कर इसमें शैंपू मिलाएं और फिर इसे अपने बालो में लगाए।कुछ देर इसे पेस्ट को अपने बालों में लगा रहने दे और फिर साफ पानी से अपने बालों को धो लें।
इससे बालों को जडो से पोषण मिलता है,जिससे बालों की जडे मजबूत होती और बालो की चमक भी बढ़ती है।आप अपने बालों में नहाने से पहले सीधे तौर पर भी अंडे का इस्तेमाल कर सकती है।इससे बालों में डैड्रंफ,बाल झडना और रूखे व बेजान बाल होने की समस्या दूर होती है।