विधायकों और मंत्रियों के खर्च पर कटौती करेगी यूपी सरकार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार रोजाना कड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार अपने विधायकों और मंत्रियों के खर्च में कटौती करने जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार मंत्री और विधायकों के खर्च में कटौती करने के साथ साथ सरकारी अफसरों की यात्राओं पर भी लगाम लगाएगी। योगी सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ पर कमी आएगी और इस पैसा का इस्तेमाल कोरोना महामारी से निपटने के लिए किया जा सकता है।आपको बता दें कि कई अधिकारियों ने महामारी से पहले गर्मी में विदेश यात्रा के लिए छुट्टियां मंजूर कराई थी। लेकिन लॉकडाउन के एलान के बाद अपनी यात्राएं स्थगित कर दी है। वहीं, सरकार ने यात्रा अनुमति रद्द कर दी है।
कहा जा रहा है कि इस कटौती की वजह से 900 करोड़ रुपये बचने का अनुमान है। इतना ही नहीं, कोरोना के मद्देनजर स्थिति और बिगड़ने की दशा में वेतन वृद्धि भी स्थगित की जा सकती है।

अन्य समाचार