नवाजुद्दीन का एक सीन देखकर रोने लगे थे इरफ़ान खान, डायरेक्ट कबीर खान ने सुनाया किस्सा

इरफ़ान खान के साथ जिन भी लोगों ने काम किया है. वह उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाए हैं. लेकिन इंडस्ट्री में अब भी ऐसे कई लोग हैं जिनका इरफ़ान के साथ काम करने का सपना अब पूरा नहीं हो सकता. वहीं जिन लोगों ने इरफ़ान के साथ काम किया है वह खुद को लकी मान रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कबीर खान ने भी इरफ़ान खान से जुड़ा वाक्या साझा किया है.


Courtesy
साल 2009 में अपनी फिल्म 'न्यूयॉर्क' में कबीर खान ने इरफ़ान खान को डायरेक्ट किया था. इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कबीर खान ने बताया कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक सीन देख इरफान खान रोने लगे थे. कबीर ने कहा - 'दरअसल न्यूयॉर्क की शूटिंग के वक्त हर कोई नवाज के एक सीन के बारे में बात कर रहा था. यह देख इरफान से रहा नहीं गया और उन्होंने जानना चाहा कि कौन सा सीन है. जिसके बाद इरफान को भी वह सीन दिखाया गया, वो रोने लगे. उनकी आंखों में आंसू आ गए.'

Courtesyवहीं इरफान खान की तारीफ़ करते हुए कबीर ने कहा - 'इरफान सेट पर काफी खुश रहते थे और दूसरों को भी खुश रखते थे. इरफान एक लाजवाब एक्टर थे जो किरदार को बेहतरीन अंदाज में समझते थे. वो किसी भी किरदार में गहराई ला सकते थे. उनसे हर कोई काफी कुछ सीख सकता है.

Courtesy
बात करें इस फिल्म की तो यह साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ज़िल्गाई की भूमिका निभाई थी. वहीं फिल्म में इरफ़ान और नवाज के साथ जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ़ और नील नितिन मुकेश भी नजर आए थे.

Courtesy
बात करें इरफ़ान खान के वर्कप्लेस की तो टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर शुरुआत करने के बाद इरफ़ान खान ने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाया है. आखिरी बार वह 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में नजर आए थे.

अन्य समाचार